Joke 1:
टीचर (सोनू से) : तुमने अपना होमवर्क क्यों नही किया ??
सोनू : सर, मैं जैसे ही अपना होमवर्क करने बैठा,
तो तुरंत ही लाइट चली गयी.....
टीचर : तो तुमने फिरसे लाइट आने पर
होमवर्क क्यों नही किया ?
सोनू : सर, बाद में मैंने होमवर्क
इसलिए नहीं किया
ताकि मेरे डर की वजह से दुबारा कही लाइट ना
चली जाये !!
Joke 2:
पप्पू एक काला और एक सफेद जूता पहनकर स्कूल आया
टीचर : घर जाओ और जूते बदल कर आओ |
पप्पू : कोई फायदा नहीं है सर,
वहां भी एक काला और एक सफ़ेद जूता ही रखा है !!

Joke 3:
टीचर : बच्चो बताओ गंगा
कहाँ से निकलती
है और किस्से जाकर मिलती है ??
रमेश : सर, गंगा Tution के बहाने
घर से निकलती है
और मंदिर के पीछे जाकर
हमारे गली के कालू से
मिलती है !!
Joke 4:
रमेश ( अपनी मम्मी से ) : मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा....
मम्मी : क्यों आज फिर कुटाई हुई क्या तेरी स्कूल में ?
रमेश : अरे यार, मैडम अपने आप को पता नहीं क्या समझती है....
मम्मी : ऐसा भी क्या हो गया ?
रमेश : मैडम ने खुद ब्लैकबोर्ड पर लिखा
" महाभारत "
और मुझसे पूछने लगी की महाभारत किसने लिखा है
तो मैंने भी कह दिया की आपने ही तो लिखा है
उतने में मुझे मैडम ने बहुत कूटा !!!
Joke 5:
टीचर : रामू से मुझे कोई
एक शायरी सुनाओ....
रामू : सर जी मुझे सही से नहीं आता.....
टीचर : तुम्हे जैसा भी आता है
मुझे वैसा ही सुनाओ....
रामू : कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं
बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा
टीचर : अबे काम के वक्त मेरा
मन मत भटका !!
You may also like
सिर्फ 10,000 रुपये से शुरू करें डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस, एक महीने में पाए लाखों की कमाई
हंसराज कॉलेज ने एनआईआरएफ रैंकिंग में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान
टूटेगा Shikhar Dhawan का महारिकॉर्ड, Abhishek Sharma टी20 एशिया कप में इतने छक्के जड़कर रच सकते हैं इतिहास
भारत में iPhone 17 जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें क्या GST में कटौती होने से कीमत में होगा कोई बदलाव
John Bolton: 'पीएम मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म'; पूर्व NSA बोल्टन का बड़ा दावा