इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में खाद-बीज के लिए किसानों का परेशान होना कोई नई बात नहीं है। देखा जाता रहा हैं कि जो भी सरकार आती हैं किसानों से इस समस्या का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे मे अभी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने इस संबंध में एक खबर पोस्ट कर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात की है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार और इनके मंत्रियों के बयानों की सच्चाई किसानों के कष्ट, इन कतारों और लाठियों में साफ दिखाई देती है। तस्वीरें मुख्यमंत्री जी के गृह जिले की हैं, जहां मुख्यमंत्री का घर हो वहां किसान खाद-बीज के लिए अगर लाठियां खा रहे हैं, महिलाएं सुबह 3 बजे से लाइन में लगी हैं और धूप-धक्के झेल रही हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रदेश के बाकी हिस्सों में किसानों का हाल क्या होगा? हैरत की बात है कि हर दिन ऐसी तस्वीरें आ रही हैं लेकिन आंख मूंदकर बैठी सरकार खाद की पर्याप्त आपूर्ति होने का बार-बार दावा करती है।
pc- ndtv raj
You may also like
क्या आपकी कमर पर भी` पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की` को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
युवक ने पूछा सफलता का` मंत्र संत ने उपाय बताने की बजाय युवक को नदी में डूबने छोड़ दिया
इन 5 लोगों के लिए` वरदान से कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने
न करे इस दिन भूलकर` भी पैसों का लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ