इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरज रहा है। सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 64 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया और एक खास लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया।
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक-साथ पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 34 रन का आंकड़ा छूते ही टी20 एशिया कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 282 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जो टी20 एशिया कप के एक एडिशन में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
आशा पारेख के जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ ने दी बधाई, कहा- मेरा हमेशा सम्मान रहेगा
राष्ट्रपति मुर्मू ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, खड़गे और राहुल ने भी किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की बात, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली
पड़ोसियों ने छन्नूलाल मिश्र को किया याद, 'हमेशा मददगार थे'
भारत की अर्थव्यवस्था खपत और निवेश बढ़ने से अप्रैल-सितंबर अवधि में रही मजबूत