इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। कुछ एक जिलों में जरूर मध्य बारिश देखने को मिल रही है। वैसे मौसम विभाग की माने तो एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा हैं, जिसकी वजह से राजस्थान के पूर्वी जिलों में फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। हालांकि इस बार का पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा मजबूत नहीं है। लिहाजा उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तेज बारिश हो सकती है।
शुरू हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार 28 सितंबर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिलों में रविवार 28 सितंबर और सोमवार 29 सितंबर को बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तापमान में उतार चढ़ाव जारी
वहीं पिछले चार पांच दिन के तापमान की बात करें तो उतार चढाव जारी है। कभी पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकलता है तो कभी 38 और 39 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाता है। गुरुवार को झुंझुनूं के पिलानी में सर्वाधिक 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। गंगानगर में तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और चूरू में भी 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जैसलमेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
pc- ndtv raj
You may also like
तालिबानी विदेश मंत्री के भारत दौरे की क्यों हो रही चर्चा? डिफेंस एक्सपर्ट ने बताया
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 'चल जाईब मायके' गाने से दिल जीतने को तैयार
चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रस्तुत किए अपने परिचय पत्र
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति जल्द, झूठ की राजनीति कर रही भाजपा : तेजस्वी यादव
जीएसटी रेट कट से मांग में आया उछाल, नवरात्रि में उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री 10 वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंची