खेल डेस्क। एडेन मार्कराम (82), कैप्टन टेम्बा बावुमा (65) और मैथ्यू ब्रीत्जके (57) के अर्धशतकों के बाद केशव महाराज (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रनों से शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 296 रन बनाए। जवाब में केशव महाराज की कातिलाना गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम केवल 198 रनों पर ही सिमट गई।
ये एकदिवसीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 1994 में पर्थ के मैदान पर 82 रनों से हराया था।
मैच में केशव महाराज ने भी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के मंगलवार को केन्र्स में खेले गए पहले मैच में अनुभवी ऑलराउंडर केशव महाराज 10 ओवरों 33 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने जोश इंग्लिस के अलावा मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी और आरोन हार्डी को पवेलियन की राह दिखाई। इस प्रदर्शन से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बतौर स्पिनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका पहले स्पिन गेंदबाज बने।
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक ले चुके हैं इतने विकेट
35 वर्षीय केशव महाराज ने प्रोटियाज की तरफ से 147 मैचों की 187 पारियों में 304 विकेट हासिल किए हैं। वह अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार 10, 12 बार पांच और आठ बार चार विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन एक मैच में 129 रन नौ विकेट रहा है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बिहार चुनाव में NDA की जीत फिक्स करने का फुलप्रुफ प्लान रेडी, पूरी बात जान राहुल-तेजस्वी के छूटेंगे पसीने
कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी को जड़ सेˈ खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे
हैलो... हैलो... जब संसद भवन में राहुल गांधी ने राजीव प्रताप रूडी को दी दुर्लभ बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जब खुद राय मांगी है, तो इसमें आपत्ति क्या?: SC
माइक पर बोल गईं मेलोनी, जेलेंस्की पर टिप्पणी ने मचाया तूफान