जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मानसून सत्र कल शुरू हो चुका है। हालांकि विपक्ष के हंगामे के बीच 3 सितंबर तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रतिपक्ष नेता टीकराम जूली को लेकर बड़ी बात कही है।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सर्वदलीय बैठक में आकर प्रस्ताव रखना चाहिए था। सर्वदलीय बैठक के आयोजन का उद्देश्य पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्यों के विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन के साथ उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने के लिए होता है।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता टीकराम जूली ने सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया और सोमवार को सदन में व्यवधान डालते हुए सदन की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि झालावाड विद्यालय सहित गत दिनों विभिन्न विद्यालयों में हुई ऐसी समस्त घटनाओं के प्रस्ताव शिक्षा विभाग से मंगवाए हैं, जिन्हें उचित समय पर सदन में कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार शोक-संतप्त परिवारों के साथ
वासुदेव देवनानी ने कहा है कि झालावाड विद्यालय जैसी घटनाओं में प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार शोक-संतप्त परिवारों के साथ है। देवनानी ने बोल दिया कि इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिपक्ष द्वारा राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रतिपक्ष सकारात्मक सुझाव लेकर आगे आए जिससे सदन की कार्यवाही निर्बाध और सुचारू रूप से चल सके और जनआकांक्षाओं को पूरा किया जा सकें। आपको बता दें कि सोमवार को सदन में कई विधेयक पेश किए गए है। सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
PC:hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आंखों की बिलनी से है परेशान तो तुरंत करें ये 2 नुस्खे, दर्द भी होगा दूर
भाजपा ने जावेद अख्तर का कार्यक्रम टालने पर ममता सरकार पर साधा निशाना
भूटान के प्रधानमंत्री के राजगीर भ्रमण को लेकर सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर की गई समीक्षा
एसएसबी ने गांजा लदी बाइक किया बरामद
भाजपा ने पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की