इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां पर वाटर पार्क में एक युवती के बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस संबंध में जयसिंहपुरा खोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी ने पोर्न वेबसाइट्स पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती के भाई से 1.65 लाख रुपए वसूल लिए थे।
शिकायत पर पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ने साल-2024 में एक महिला से जान-पहचान बना ली। परिचय होने के बाद आरोपी का घर पर आना-जाना शुरू हो गया था। एक दिन आरोपी महिला के परिवार के साथ वाटर पार्क गया था। इस दौरान आरोपी नहाते हुए समय महिला की बेटी के कुछ गंदे और अश्लील फोटो खींच लिए।
इसके बाद आरोपी अश्लील फोटोज-वीडियो को दिखाकर भाई को ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर पैसे मांगने लगा। परिवार की बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी ने 1.55 लाख कैश और 10 हजार रुपए ऑनलाइन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। बाद में पीड़ित युवक ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद जयसिंहपुरा खोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
PC:calmatters
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम