इंटरनेट डेस्क। के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में अपनी ओर से कई मांगों को रखा है। इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से जानकारी दी है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पाली जिले के देसूरी उपखंड और राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र के मध्य अरावली की पहाडिय़ों में देसूरी की नाल से गुजरने वाले रास्ते का जिक्र करते हुए कहा कि इस मार्ग को खूनी सडक़ भी कहा जाता है, क्योंकि एक हजार मौतें इस मार्ग पर हो गई क्योंकि इस मार्ग पर स्थित सबसे खतरनाक पंजाब मोड़ सहित अन्य स्थानों पर हादसे होते हैं। मैंने मंत्री जी से इसमें सुधार हेतु केंद्र की विशेष योजना बनाने की मांग रखी।
नागौर संसदीय क्षेत्र के शेरानी आबाद में बाईपास स्वीकृत करने, नागौर से सालासर मार्ग पर विभिन्न ब्लैक स्पॉट में सुधार करवाने,कुचेरा व बाँठड़ी में फ्लाई ओवर बनाने तथा कई सडक़ो के प्रस्ताव भी दिए साथ ही सीआरआईएफ के अंतर्गत निर्मित हुई सडक़ो की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग दोहराई।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने सुझाव देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में गुणवत्ता सुधारने के लिए डीपीआर प्रणाली में गहन सुधार की जरूरत है। वहीं इसमें जवाबदेही तय हो तथा अयोग्य ठेकेदारों और कंसल्टिंग फर्मों पर कड़ी कार्रवाई हो और हर चरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले ठेकेदारों और अभियंताओ के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
देश में आरटीओ द्वारा सडक़ों पर विशेषकर ट्रक चालकों को बेवजह परेशान करने से जुड़े विषय पर भी बात रखी और इस तंत्र में सुधार हेतु राज्यों को निर्देशित करने की मांग रखी। इसके साथ ही विभिन्न जिलों से समय -समय पर राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास से जुड़े प्राप्त सुझाव, मांगों आदि को बैठक में रखा व विकास कार्यों को लेकर मंत्री जी से पृथक से चर्चा भी की।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
चक्र पुष्करिणी मणिकर्णिका कुंड के जल से श्री काशी विश्वनाथ का किया जलाभिषेक
शेरांवाली नहर में आज आऐगा पानी, जलघर में पानी पहुंचना रहेगी प्राथमिकता
रातों-रात बदल गई पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की किस्मत, जानकर हैरान रह गये लोग 〥
क्या RR के खिलाफ खेलेंगे चोटिल अजिंक्य रहाणे? अनुकूल रॉय ने दिया बड़ा अपडेट
Ola Electric to Launch Six New EV Two-Wheelers Post Q2 FY26: Expansion Strategy Set for August 2025