खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अन्तिम मुकाबला आज ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाना हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी।
वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। आज खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की ओर से कुछ बदलाव हो सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है। विकेटकीपर जितेश शर्मा की जगह उन्हें मौका मिल सकता है। वहीं तिलक वर्मा का बल्ला इस सीरीज में अब तक शांत रहा है। ऐसे में उनके स्थन पर रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।
शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम
शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा खेलने का मौका मिल सकता है। हर्षित राणा पहले और दूसरे T20I में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का स्थान लगभग तय है। समय ही बनाएगा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर भारतीय प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करते हैं। भारतीय टीम इस सरीज में दो मैच जीत चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को केवल एक मैच में जीत मिली है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा/रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए





