इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व जनजाति विकास मंत्री और वर्तमान राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के पिता नंदलाल मीणा का निधन हो गया है।नंदलाल मीणा का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पिता के निधन पर दुख प्रकट किया है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा के पूज्य पिताजी व राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा के पूज्य पिताजी पूर्व मंत्री नन्दलाल मीणा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है l मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आशा लकड़ा ने किया शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय