इंटरनेट डेस्क। कच्चे तेल की कीमतों में आज भी गिरावट आने के बावजूद पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को राहत नहीं किमी है। मौजूदा वक्त में कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल के करीब होने के बावजूद भी सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं दी है। देश के प्रमुख शहरों में कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिल सकता है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत भी 90.21 रुपए प्रति लीटर है। कल भी जयपुर में दोनों ही ईंधनों कीमतें यही थी। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44, बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86, डीजल 89.02, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्राल 94.65, डीजल 87.76 और नोएडा में पेट्रोल 94.87, डीजल 88.01 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर आज मिल रहा है।
तेल कंपनियां रोज जारी करती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आपको बात दें की देश में सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है। देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है।
PC:prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस महकमे का ताबड़तोड़ एक्शन! अचानक होटल-ढाबों और घरों में घुसकर मारा छापा
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सा मनी प्लांट लगाना चाहिए. मनी प्लांट लगाते समय कभी न करें ये गलती ⤙
Morning Nose Blocked: सुबह नाक बंद होने के कारण और घरेलू उपाय
BJP का आज बाबा साहब डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत भोपाल में विचार गोष्ठी
खरगे, राहुल ने पहलगाम आतंकी हमले पर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह