Next Story
Newszop

Indo-Pak border: श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर को लेकर सीएम भजनलाल ने उठाया लिया है ये बड़ा कदम

Send Push

जयपुर। सीमा पर उत्पन्न हुई तनावपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर राजस्थान की भजनलाल की ओर से बड़ कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माने गुरुवार को निवास पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशभर, विशेषकर सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं।

image

सीएम ने इस दौरान कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक मानव संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में नागरिकों के लिए सेवाएं बाधित न हो और उन्हें हर तरह की सहायता त्वरित मिल सके। सीएम ने सभी राजकीय कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त करने और उन्हें मुख्यालय पर उपस्थित रहने के संबंध में निर्देश भी दिए।

image

भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल ने एसडीआरफ की यूनिट्स को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएम ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए 5 करोड़ रुपए और फलौदी, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी करने के निर्देश दिए जिससे ये जिले आपातकालीन स्थिति में आवश्यक उपकरण एवं सेवाएं नियोजित कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में बोल दिया कि पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित हमारा राज्य सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है। ऐसे में राष्ट्रीय हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाएं।

ब्लैक आउट ड्रिल की सख्ती से अनुपालना हो
मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस बैठक में कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएं। सीएम ने कहा कि ब्लैक आउट ड्रिल की सख्ती से अनुपालना हो और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now