खेल डेस्क। टी20 एशिया कप 2025 का सुपर चार चरण आज से शुरू होने जा रहे है। सुपर चार का पहला मैच आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस चरण में अपना पहला मैच कल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत-पाक मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये मैच रविवार को दुबई में रात आठ बजे से शुरू होगा।
ग्रुप चरण में भारतीय टीम ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी में है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बुमराह-वरुण की वापसी होने की पूरी संभावना है।
टीम इंडिया एक बार फिर 3 ऑलराउंडर को मौका पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दे सकती है। मैच में फिर से अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की तिकड़ी देखने को मिल सकती है। हालांकि, ओमान के खिलाफ मैच में अक्षर के चोटिल होने के कारण उनकी स्थिति पर अपडेट आना बाकी है। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवती को ओमान के खिलाफ आराम दिया गया था। उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। अब बुमराह और वरुण की वापसी हो सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान),अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राघव जुयाल ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में निभाए अपने किरदार के बारे में क्या कहा?
भारत में ओएनजीसी और बीपी साथ मिलकर गहरे समुद्र में करेंगे तेल एवं गैस की खोज
अराजकता-भ्रष्टाचार का पर्याय है इंडी गठबंधन : गौरव वल्लभ
सना सईद : एक मशहूर किरदार की वजह से नई पहचान बनाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
ज्वालापुर प्रदेश सचिव के घर पहुंचे यशपाल आर्य