New Delhi, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित Chief Minister जनसेवा सदन में करवाचौथ के पावन अवसर पर अतिथियों एवं परिवारजनों के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की और सभी रस्में पूर्ण कीं.
Chief Minister ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पर्व दांपत्य के सौंदर्य का प्रतीक होने के साथ-साथ उस संस्कृति का उत्सव भी है जिसमें नारी अपने परिवार और समाज के सुख-समृद्धि के लिए स्वयं को समर्पित करती है. हमारी Indian परंपराएं और त्यौहार हमें सदैव यह स्मरण कराते हैं कि पारिवारिक मूल्य और सार्वजनिक कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक हैं.
Chief Minister ने समस्त सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका जीवन सदैव प्रेम, सौभाग्य और सम्मान से परिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा कि आज Chief Minister जनसेवा सदन में दीपों की आभा है और हर थाली में श्रद्धा सजी है. प्रेम के अनुशासन का यह सबसे सुंदर उत्सव है. यह प्रांगण आज साक्षी है उन सुहागिनों का जिनकी प्रार्थनाएं घर की दीवारों से निकलकर पूरे समाज को उजाला देती हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराने के बहाने बैग छीना, लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी लेकर फरार
पुलिस द्वारा ताला तोड़कर जबरदस्ती घुसने के मामले पर सीएमएचओ और एसडीओ को हाईकोर्ट ने किया तलब
मूलांक 1 के लोगों के लिए ये 4 रंग के कपड़े लकी, धारण करते ही सूर्य जैसी चमकेगी किस्मत और बरसेगा धन!
Crime: मंदिर में भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर रही थी नाबलिग, पीछे से आकर 70 साल के पुजारी ने दबोचा, फिर करने लगा..
पार्टनर से हर लड़की छुपाती है ये 5 राज! जानिए वजह जो बदल सकती है आपके रिश्ते की समझ