वाराणसी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी जिले में बुधवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आम जनता की समस्याएं सुनीं. जनता दर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों पर उन्होंने गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि केवल समाधान ही नहीं, बल्कि लाभार्थी की संतुष्टि भी सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं जनसुनवाई में आ रही हैं, उनका निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि आमजन को न्याय और राहत का वास्तविक अनुभव हो. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी चेताया कि लापरवाही या विलंब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
दीपावली व छठ के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र में 15 से 26 अक्टूबर तक पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध
मध्य प्रदेश खनन क्षेत्र सुधारों में बना अग्रणी राज्य
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक : दीपिका
मप्रः विभिन्न राज्यों के अफसरों ने देखा इंदौर का स्मार्ट मीटरीकरण
सिवनी: लखनवाड़ा थाने के एएसआई नानकराम पाल निलंबित