दमोह, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह नगर में पशु वध को लेकर तनाव के हालात बने रहे. शुक्रवार की शाम नगर में चमन चौक से लेकर पुराना थाना,घंटाघर एवं कोतवाली परिसर में बडी तादाद में लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान पशु वध को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए.
दरअसल, गौ सेवकों को सूचना मिली कि कसाई मंडी में पशु वध किया जा रहा है जिसके बाद बड़ी संख्या में गौ सेवक कसाई मंडी पहुंचे इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए गौ सेवकों पर हमला किया गया. इसके बाद उन्होंने पुराने थाने पर जाम लगा दिया पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम हटाया गया इस मामले में दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भैंस की बच्चे पडा का वध किया गया है. पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. आरोपियों को चिंहित कर लिया गया है जल्द ही हम उनको गिरफतार कर लेंगे. लगभग 3 घंटे तक नगर में तनाव की स्थिति बनी रही लेकिन प्रशासन और पुलिस की सूझबूझता से मामला फिलहाल शांत हो गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

गाजियाबाद में 106 साल पुरानी विंटेज कार ने दर्ज किया इतिहास, आरटीओ में कराया गया विशेष रजिस्ट्रेशन

शनचो-21 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण पूर्णतः सफल रहा

मालदीव ने पूरे देश में ई-सिगरेट को गैरकानूनी घोषित किया

मोनालिसा ने माइक्रो ड्रामा सीरीज में मारी है एंट्री, शेयर किया अपना रोमांटिक वीडियो तो लोग बोले- परफेक्ट जोड़ी

CM Yogi Janata Darshan : गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की फरियादें





