अगली ख़बर
Newszop

ध्वजारोहण के निमित्त राम जन्मभूमि परिसर को तैयार करने का द्रुत गति से चल रहा है कार्य

Send Push

image

image

अयोध्या, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने Saturday को मंदिर की ताजा फोटो सोशल मीडिया में जारी कर जानकारी दिया है कि मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी (विवाह पंचमी) तदनुसार 25 नवम्बर को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर पर होने वाले ध्वजारोहण के निमित्त परिसर को तैयार करने का कार्य द्रुत गति से चल रहा है.

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अब तक छह करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन यहां कर चुके हैं और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से आने वालों का तांता लगा रहता है. उन्होंने 25 नवम्बर को धर्म ध्वज स्थापना के होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 125 फीट ऊंची धर्म ध्वज के स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं.

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें