भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर sunday को भोपाल के छोला मंदिर इलाके में आयोजित दुर्गावाहिनी के पथ संचलन समारोह में शामिल हुईं. उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं-लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिरों में नवरात्रि में ऐसे कई ग्रुप बनाकर खोजना पडे़गा कि हमारे मंदिरों के आसपास प्रसाद कौन बेचता है? अगर प्रसाद बेचते हुए कोई विधर्मी का पता चले तो जितनी हो सके उसकी ठुकाई करो. विधर्मियों से हम प्रसाद नहीं खरीदेंगे. न उनको बेचने देंगे और ना ही मंदिर में आने देंगे.
उन्होंने कहा कि आपको अपने घरों में हथियार रखना चाहिए. हथियारों को जरा धार तेज करके रखना चाहिए. क्योंकि, जब हमारी बेटियों-बहनों को घरों में से उठाकर उनके टुकड़े करके रोड पर बिखेर दिए जाते हैं तो हमारे अंदर बहुत पीड़ा होती है. इस पीड़ा को बाहर निकालने के लिए जब दुश्मन हमारे घर की दहलीज पार करने का प्रयास करे तो उनको बीच में से काट देना चाहिए. दुर्गा वाहिनी का यह काम है कि हर घर में दुर्गा तैयार करो. हर घर में हथियार रखने के लिए आह्वान करो. हर घर में नियम-कानून का हम पालन करते हैं, क्योंकि ये देश हमारा है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि मैं अपने भोपाल को देखने जा रही हूं कि सब जगह ठीक है कि नहीं. आज भ्रमण इसलिए भी है, कि हम जाकर देखते हैं किस दुश्मन की निगाह तिरछी होती है. उससे हम निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ये दुर्गाएं आज भोपाल में पथ संचलन कर ये संदेश देने जा रहीं हैं कि कहीं भी किसी बालिका या सनातनी बहन को जरूरत है तो हम उसके साथ हैं. अपने साथ उसे लेने को तैयार हैं. भगवाधारी होकर ये संदेश देंगी कि हम अपने देश के लिए कोई भी त्याग करने को तैयार हैं.
भगवा को आतंकवाद कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला
उन्होंने कहा कि भगवा को आतंकवाद को कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा चुका है. वह भी किसी और ने नहीं, बल्कि आप सबने दिया था. भगवा को आतंकवाद कहकर देश को दुनिया में बदनाम करने का प्रयास किया. ऐसे भगवा को बदनाम करने वाले लोगों को भोपाल में ही ध्वस्त कर दिया. ऐसे दुश्मनों को पराजित करने के लिए हम तैयार हैं, जो सनातन के विरुद्ध मुंह उठाने का प्रयास करते हैं.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि हम कहते हैं वो दिन मत लाइए कि हमारे देश की सहिष्णुता को तुम खत्म कर दो. वह दिन मत लाओ कि तुम्हें निकालने का हमें प्रयास करना पड़े. वह दिन कभी नहीं आना चाहिए कि अपनी सीमाएं तुम तोड़ दो और धर्म पर कुठाराघात करो. जिस दिन आतताई बनने का प्रयास करेंगे उस दिन हमारी दुर्गाएं और भारत माता की संतानें चुप नहीं बैठेंगी. मुंहतोड़ जवाब देंगी.
उन्होंने कहा कि भोपाल में मैंने बहुत देखा वे लव जिहाद करते हैं. लव और प्यार तो उनके अंदर होता नहीं, क्योंकि पीढ़ियों से नहीं सिखाया. उनके अंदर अत्याचार, व्यभिचार, वासनाएं होतीं हैं, जिसका शिकार वो अपनी माताओं, बहनों को बनाते हैं. मौसी, बुआ, फूफा, मामा की तमाम बेटियों को बनाते हैं. विधर्मियों ने देखा कि हम इनको साधारण तरीके से भ्रमित नहीं कर सकते. तब उन्होंने किसी से राखी बंधवाकर भाई बनने का प्रयास किया और हमारे सनातन धर्म की बेटियों ने भाई बना लिया. आपको पता है कि इनमें कोई भाई-बहन का रिश्ता होता ही नहीं तो वे हमसे बहन का रिश्ता कैसे निभा लेंगे?
पूर्व सांसद ने कहा कि हम तो सर्वधर्म समभाव हैं. मैं पूछती हूं कि धर्म समभाव कैसे संभव है? सर्वधर्म होना तो चाहिए, लेकिन धर्म तो एक है, वो है सनातन धर्म. बाकी तो मत और पंथ हैं. जो धर्म में है वो धर्मी और जिसने धर्म छोड़ा वो विधर्मी. तो ध्यान रहे कि धर्म कौन सा है? अगर धर्म सनातन है तो हम सनातनी हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यह बेवकूफ और बिना सिर-पैर वाला मुर्गा... शोएब अख्तर ने पार की सारी हदें, मोहसिन नकवी को क्या-क्या कह गए?
अगले 6 दिन बरसेंगे बादल! IMD ने इन राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट, तैयार रहें!
वेदांता के डिमर्जर की तारीख क्यों बढ़ गई? डिविडेंड किंग के निवेशकों यह खास बात जाननी चाहिए
हिन्दुस्तान जिंक के देबारी स्मेल्टर में महिलाओं के लिए नाइटशिफ्ट की शुरुआत
किसानों को मिला दीवाली गिफ्ट: MSP में बढ़ोतरी का ऐलान!