जयपुर (Udaipur Kiran News). हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. पीलीबंगा थाना पुलिस ने पराली के कट्टों की आड़ में तस्करी की जा रही करीब ₹2 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी हरी शंकर ने बताया कि 23 सितंबर को गश्त के दौरान उपनिरीक्षक मुकेश कुमार और टीम को मुखबिर से सूचना मिली. सूचना पर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे स्थित जाखड़ावाली रेस्ट एरिया के पास ट्रेलर (नंबर RJ 04 GB 0933) की तलाशी ली गई.
जांच में सामने आया कि ट्रेलर में भरे चावल के भूसे (पराली) के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां छिपाई गई थीं. पुलिस ने रॉयल स्टैग, ऑल सीजन और रॉयल चैलेंज जैसे ब्रांड की 943 पेटियों में भरी 11,316 बोतलें बरामद कीं. जब्त शराब और वाहन की कीमत करीब ₹2 करोड़ आंकी गई है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशाराम जाट (22) और बांकाराम जाट (30) निवासी थाना बीजराड़, बाड़मेर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह शराब Punjab से Gujarat ले जाई जा रही थी. फिलहाल दोनों से पूछताछ कर तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
इस सफलता पर एसपी ने टीम की सराहना की. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार और चालक नरेंद्र कुमार की विशेष भूमिका रही.
You may also like
झारखंड में नौ साल से नहीं हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा, हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को किया तलब
2019 के बाद से हुए बदलावों की ईमानदारी से समीक्षा करे सरकार, लद्दाख को लेकर महबूबा मुफ्ती का बयान
Asia Cup 2025, Super Fours Match-5th: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
'80 में से सिर्फ 20 नम्बर आएं तो सोच लो....' मदन दिलावर की चेतावनी से शिक्षकों म मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला ?
आई लव मोहम्मद जुलूस के बाद पीठाधीश्वर बालक दास ने कराया आई लव महादेव प्रदर्शन