बोकारो, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर में
Saturday देर रात बड़ा हादसा होने से टल गया. सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 1बी स्थित हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) कॉलोनी की चार मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के समय कई परिवार इमारत में मौजूद थे, लेकिन सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए .
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सेक्टर 1बी के मकान संख्या 351 से 366 के बीच हुआ. पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत का पिछला हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस, नगर निगम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को घेर लिया गया है और आसपास के मकानों को भी एहतियातन खाली कराया गया.
कई परिवारों ने रात में खुले मैदान में गुजारने का निर्णय लिया, क्योंकि उनका सामान मलबे में दब गया है. प्रशासन ने राहत और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है.
सूचना मिलते ही धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रशासन से टाउन हॉल में बेघर परिवारों को अस्थायी आश्रय देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार पत्राचार हुआ, लेकिन प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया.
सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दीवारों की नमी और संरचनात्मक कमजोरी को हादसे की वजह माना जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
13 साल बाद लैक्मे फैशन वीक में वॉक करने से यादें ताजा हो गईं : प्रज्ञा कपूर
ये है सोने की ताकत, 1 किलो सोना में खरीद लेंगे दर्जनभर टाटा नेक्सॉन कार
Government Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का इन लोगों को नहीं मिलता है लाभ, जान लें आप
बेटी की पहली जॉब से खुश था पिता,` फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी
जीएसटी 2.0 का असर! कम एमआरपी और ज्यादा वजन वाले नए पैकेट दिसंबर तक बाजार में आएंगे : पारले