नई टिहरी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में तीन दिवसीय मॉडल प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला का समापन हुआ.
एससीईआरटी Uttarakhand देहरादून ने डायट टिहरी को हाई स्कूल स्तर पर विज्ञान तथा इंटर स्तर पर भौतिक विज्ञान का उत्कृष्टता केंद्र बनाया है. इसके अंतर्गत संस्थान इन दो विषयों में पूरे राज्य स्तर के लिए कार्य सहायक सामग्री का विकास कर रहा है. तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने किया गया. प्राचार्य ने सभी प्रतियोगियों से उच्च गुणवत्ता युक्त मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करने के निर्देश दिए.
इन मॉडल प्रश्न पत्र को तैयार कर मुद्रित करने के पश्चात जनपद टिहरी के समस्त हाई स्कूल तथा इंटर कॉलेज को उपलब्ध कराया जाएगा. Uttarakhand के अन्य जनपदों को सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराया जाएगा. इससे छात्रों को परिषदीय Examination ओं में तैयारी कर अच्छा प्रदर्शन का मौका मिलेगा. कार्यशाला में प्रत्येक विकासखंड से दो भौतिक विज्ञान तथा दो सहायक अध्यापक विज्ञान के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया. कार्यशाला में इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ वीर सिंह रावत, डॉ मनवीर सिंह नेगी के साथ ही देवेंद्र सिंह भंडारी, विनोद पेटवाल, प्रमोद बिजलवान, नीलम बागड़ी, विपुल घिल्डियाल, सतीश थपलियाल, गिरीश चंद्र गौड़, प्रीति थपलियाल,अतुल कौशिक, रंजीत सिंह पंवार, द्वारिका प्रसाद, मंजू राणा, बलवीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
You may also like
बिग बॉस 19 में मालती की गलती से मचा हंगामा, नेहल के कपड़ों पर भद्दा कमेंट
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहरीला पदार्थ, एमवाय अस्पताल में भर्ती
आईएमएफ का वृद्धि अनुमान बढ़ाना भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाणः पीयूष गोयल
मप्रः भोपाल एम्स से चोरी खून के मामले में बड़ा खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार