– महिला एवं बाल विकास मंत्री ने 8वें पोषण माह के समापन कार्यक्रम को किया संबोधित
भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि पोषण अभियान केवल एक माह का नहीं बल्कि जीवनभर चलने वाला संकल्प है जो स्वस्थ समाज की नींव रखता है. मंत्री निर्मला भूरिया बुधवार को क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल के सभागारमें 8वें पोषण माह के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि बच्चे के बेहतर पालन-पोषण और समग्र विकास के लिए माता-पिता दोनों की समान सहभागिता आवश्यक है.
बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न आवश्यक
मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि मोटे अनाज या श्रीअन्न से बने विभिन्न व्यंजन पौष्टिक होते हैं और कई बीमारियों से बचाव में सहायक सिद्ध होते हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें श्रीअन्न के प्रचार-प्रसार एवं इसके नियमित उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. मंत्री निर्मला भूरिया ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और श्रीअन्न से बने व्यंजनों का स्वाद लिया.
कार्यक्रम में मंत्री निर्मला भूरिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, पार्षद, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर आईपीएस वरुण कपूर, डॉ. अंजलि कनारे, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - अंडाˈ चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी﹒
 - साहस, समर्थन और सहयोग से भारत होगा आत्मनिर्भर : डॉ. प्रियंका मौर्या
 - जेल में जहरीला पदार्थ पिलाने वाले हत्यारोपितों की उम्र कैद की सजा रद्द, रिहाई का आदेश
 - बेटीˈ की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो﹒
 - 35ˈ साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग﹒





