पश्चिम मेदिनीपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) – पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुलिया गांव में मंगलवार सुबह एक शिक्षिका की पत्नी का झुलता शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
मृतका की पहचान सुछिस्मिता पंडा (42) के रूप में की गई है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Monday की रात पति-पत्नी अपने कमरे में सोए हुए थे. मंगलवार प्रातः घर के भीतर सुछिस्मिता का शव फंदे से झुलता हुआ पाया गया.
सूचना मिलते ही बेलदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया, जहां मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि हेतु पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.
पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर असामान्य मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
31 दिसंबर से बदल जाएगा UPI ऐप इस्तेमाल करने का तरीका, NPCI ला रहा ये नया फीचर
शरीर के किस हिस्से में खून नहीं पाया` जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब
उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति की विरासत और परिवार-देश की भावना को सुदृढ़ बनाने पर बल
काहिरा: गाजा डील पर मध्यस्थों की रिपोर्ट को सिसी ने माना 'सकारात्मक', ट्रंप को मिस्र आने का दिया न्योता
वांग यी और दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री की फोन पर वार्ता