कानपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . सर्व सेवा संघ Uttar Pradesh के तत्वावधान में संचालित एक कदम गांधी के साथ गांधीवादी जन-जागरण पदयात्रा उन्नाव-शुक्लागंज होते हुए कानपुर पहुँची. यह यात्रा राजघाट वाराणसी से राजघाट दिल्ली तक सद्भावना, संविधान, लोकतंत्र, स्वराज और निर्भयता के संदेश को लेकर निकली है. कानपुर आगमन पर पदयात्रियों का स्वागत आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, दीपक मालवीय, सुरेश गुप्ता, नौशाद आलम मंसूरी, तथा देव कुमार कबीर ने प्रतीक चिन्ह, माला और अंगवस्त्र भेंट कर किया.
यह पदयात्रा दो अक्टूबर गांधी जयंती पर वाराणसी से प्रारंभ होकर Prayagraj, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, फरीदाबाद, निजामुद्दीन होते हुए 25 नवंबर को राजघाट, दिल्ली पहुँचेगी.
इस यात्रा में सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल एवं गांधीवादी राम धीरज नेतृत्व कर रहे हैं. साथ ही Maharashtra, Madhya Pradesh, Jharkhand, Bihar, तमिलनाडु सहित कई राज्यों के गांधीवादी अनुयायी भी शामिल हैं.
यह यात्रा 1000 किलोमीटर लंबी, 56 दिन की और 110 पड़ावों वाली है, जो 18 जिलों औ राज्यों से होकर गुजरेगी. यात्रा के दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों और गाँवों में गांधी साहित्य का वितरण किया जाएगा तथा गांधी को जानो और समझो विषय पर गोष्ठियाँ और संवाद आयोजित किए जाएँगे. यह यात्रा पूर्णतः गैर राजनीतिक है और गांधीवादी विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित की जा रही है.
पदयात्रा का नरौना चौराहा, कानपुर से शुभारंभ हुआ. यात्रियों ने मार्ग में महात्मा गांधी, डा. भीमराव अंबेडकर, डा. राम मनोहर लोहिया, पद्म श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’, तथा पं. गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके उपरांत फूलबाग स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिमा स्थल पर एक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर गांधीवादी दर्शन, लोकतंत्र और सामाजिक सौहार्द पर अपने विचार रखे.
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, विधायक नसीम सोलंकी, दीपक मालवीय, सुरेश गुप्ता, नौशाद आलम मंसूरी, देव कुमार कबीर, सम्राट विकास यादव, रामगोपाल पुरी, हाजी जिया, कुतुबुद्दीन मंसूरी, रजत बाजपेई, चंकी गुप्ता, अनिल सोनकर, दुर्गेश चक, विक्की, पुण्य जैन, शुभम जायसवाल, आकाश यादव आदि संयोजक मंडल के सदस्यों ने पदयात्रियों का स्वागत किया.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

Cyclone Montha Live: चक्रवात मोंथा आज ले सकता है भयंकर रूप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 72 ट्रेनें रद्द

झगड़े के बाद बाइकˈ से उतरकर पैदल ही मायके चली गई महिला, गुस्साए पति ने काट डाला 4 साल की जुड़वां बेटियों का गला

SIR से जनता के मन में मताधिकार छीने जाने की आशंका पनप गई है: Gehlot

गाजियाबाद: जितने एकड़ में जलाई पराली, उसी हिसाब से लगेगा जुर्माना, जान लीजिए नए नियम

सेक्युलरिज्म नहीं, अब सनातनˈ की पहचान! योगी बोले, मुस्तफाबाद बनेगा 'कबीरधाम'





