-नवोदित कलाकारों को मिलेगा रंगमंच का प्रशिक्षण
Prayagraj, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, Prayagraj द्वारा “एक्ट इट आउट-7 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप“ का आयोजन आज से Maharashtra लोक सेवा मण्डल, अलोपीबाग में प्रारम्भ हुआ. कार्यशाला प्रतिदिन सुबह 10 बजे आयोजित की जा रही है, जिसमें थिएटर की मूल बातें, शारीरिक व्यायाम, उच्चारण, स्क्रिप्ट रीडिंग, रस-भाव और इम्प्रोवाइजेशन जैसी बुनियादी तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अभिलाष नारायण ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यशाला का संचालन अजय मुखर्जी के पर्यवेक्षण में तथा कार्यशाला का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी एवं रिसर्च स्कॉलर अरुण श्रीवास्तव (Rajasthan विश्वविद्यालय) द्वारा किया जा रहा है. अरुण श्रीवास्तव मंडी स्कूल ऑफ ड्रामा एवं पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रथम दिन की कार्यशाला में प्रतिभागियों को रंगमंच की मूल अवधारणाओं से परिचित कराया गया. शारीरिक व्यायामों के साथ-साथ विज़न, इमैजिनेशन और इम्प्रोवाइजेशन की बारीकियों पर भी चर्चा की गई. वरिष्ठ प्रशिक्षक ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे एक कलाकार अपने शरीर, मन और कल्पना के संतुलन से मंच पर सशक्त अभिव्यक्ति दे सकता है.
अंत में अध्यक्ष ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों की रचनात्मकता और अभिनय कौशल को निखारने के उद्देश्य से विभिन्न समूहगत गतिविधियां और लघु नाट्य प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी. अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. संस्थान के सचिव ने बताया कि संस्थान स्थानीय रंगकर्म को सशक्त बनाने और नए कलाकारों को मंच पर पहचान दिलाने को प्रतिबद्ध है.
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

Bollywood: फिल्म थामा की सफलता को लेकर अब आयुष्मान खुराना ने बोल दी है ये बड़ी बात

शरीर में दवाओं का असर समझेगा सेंसर, IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने 10 साल की मेहनत हासिल की उपलब्धि

गधे से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता` कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी

मंदिर में बकरियां चराने से किया मना, गुस्से में साधु की काट की चोटी… संत समाज में गुस्सा, दी चेतावनी

Satara Doctar Suicide Case: चार बार रेप, 21 बार शिकायत, 4 पन्ने का सुसाइड नोट, सांसद की धमकी, सतारा डॉक्टर केस में खून खौला देने वाले खुलासे





