Next Story
Newszop

महिला वनडे विश्व कप 2025: बेंगलुरु के पांचों मैच नवी मुंबई स्थानांतरित

Send Push

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले भारत के 2025 महिला एकदिवसीय विश्व कप मैचों को अब नवी मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया है। चिन्नास्वामी को पांच मैचों की मेजबानी करनी थी, जिसमें 30 सितंबर को भारत के साथ टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच, दो लीग मैच, दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल (यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो यह कोलंबो में खेला जाएगा) शामिल था।

दरअसल, बेंगलुरु शहर पुलिस ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) माइकल डी’कुन्हा आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए खेलों के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। रिपोर्ट में इस स्थल को बड़े आयोजनों के लिए अनुपयुक्त बताया गया था। यह घटनाक्रम महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट को भी चिन्नास्वामी से हटाकर मैसूरु स्थानांतरित किए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आया है, क्योंकि पुलिस ने इसकी मंज़ूरी नहीं दी थी।

टूर्नामेंट की तारीखें 30 सितम्बर से 2 नवम्बर तक अपरिवर्तित रहेंगी, जो एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होलकर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो, श्रीलंका) में खेले जायेंगे।

भारत ने इससे पहले 1978, 1997 और 2013 में महिला विश्व कप की मेज़बानी की है। चिन्नास्वामी ने इस टूर्नामेंट में केवल एक बार हिस्सा लिया है, जहां 1997 में एक मैच खेला गया था। उस संस्करण में मैसूरु के गंगोत्री ग्लेड्स ने पाकिस्तान और डेनमार्क के बीच एक लीग मैच की मेज़बानी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now