जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) डीग देवी सिंह और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर) मुकेश कुमार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत एक परिवादी से उसकी विवादित जमीन का रिसीवर आदेश कराने की एवज में मांगी गई थी.
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उपखण्ड अधिकारी देवी सिंह और रीडर मुकेश कुमार उससे जमीन संबंधी आदेश जारी करने के लिए ₹1.50 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं.
एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए. रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी से एसडीएम और अपने लिए ₹1.50 लाख की मांग की थी. बाद में परिवादी के अनुरोध पर दोनों अधिकारी ₹80,000 लेने पर सहमत हुए.
योजना के तहत परिवादी ने एसडीएम देवी सिंह के कहने पर ₹80,000 की राशि रीडर मुकेश कुमार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, डीग में सौंपी. यह राशि मुकेश कुमार की कार्य टेबल से बरामद हुई.
इसके बाद एसीबी की टीम ने मौके पर ही रीडर मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
You may also like
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी की 'मेड इन इंडिया' और 'नियो मिडिल क्लास' की बात
भारत के इस पड़ोसी देश में गाय भैंस नहीं बल्कि लोग घरों में पालते हैं खूंखार मगरमच्छ, इसका मांस बेच करते हैं मोटी कमाई
'अजगर' के लिए फरिश्ता बना 'दोस्त', एक अस्पताल लाया, दूसरे ने किया इलाज , ऐसे बची 8 फीट लंबे Python की
बांग्लादेश में अमेरिकी सैन्य विमान और अधिकारियों की मौजूदगी की जमकर चर्चा, जानिए क्या है मामला
पाकिस्तान ये तुमने क्या कर दिया? विध्वंसक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को कर दिया बाहर, अब तो बेइज्जती पक्की