गौतमबुद्ध नगर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दशहरा और दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की है.
अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने हमारे संवाददाता से आज दोपहर को एक विशेष बातचीत के दौरान बताया कि दुर्गा पूजा और दशहरा के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रावण के पुतले का दहन होता है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी या घटना न हो इसके लिए सभी जगह पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था की गई है. सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई है. हर पल पर पुलिस की नजर है. कई जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि रावण दहन के समय कई जगहों पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है. उन्होंने कहा 2,200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पल-पल पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 200 जगह पर दुर्गा पूजा हो रही है. इसको ध्यान में भी रखकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि डायल-112 को पूजा के पंडालों और रामलीला स्थल के आसपास तैनात किया गया है. पुलिस कमांड कंट्रोल से भी हर पल पर नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे दुर्गा पूजा और दशहरा के त्यौहार को खुशी और उल्लास से मनाएं तथा एक दूसरे की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि उत्पात करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने को तैयार है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
पिता के नाम 20988 रन, बेटा 11 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सका खाता, मोहम्मद सिराज ने यूं किया चंद्रपॉल के बेटे का शिकार
RBI के 5 बड़े ऐलान: लोन आसान, इकोनॉमी में आएगी तेजी!
सरकार की इन 5 स्कीम में करें अपने पैसों का निवेश, मिलता है 7.5 प्रतिशत की ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम
एनर्जी सेक्टर के इस स्टॉक पर म्यूचुअल फंड्स भी बुलिश, कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ₹8,175 करोड़ के फंड को दी मंजूरी
लोगों को कुर्सी से हिलने नहीं देती है ऋषभ शेट्टी की फिल्म, लोगों ने बताया 'मास्टरपीस'