धर्मशाला, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के भदरोया में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना डमटाल में माइंस एंड मिनिरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । जिसमें आरोपी बलराम सिंह पुत्र हरवंस सिंह, सुनील कुमार पुत्र शमशेर सिंह, सौरभ चौधरी पुत्र जरनैल सिंह व मुरीद अली पुत्र मखन दीन के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा ऱही है।
अवैध खनन के 469 चालान, 38 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा साल 2025 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभी तक 14 मामले दर्ज किये गये हैं। उपरोक्त मामलों में 32 वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। इसके अलावा 469 चालान किये गये हैं तथा अवैध खनन में शामिल आरोपितों से 38 लाख 92 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
नाबालिगों की बरामदगी में नाकाम पुलिस पर हाईकोर्ट सख्त, DCP-SP को रोजाना थानों में निगरानी का आदेश
एसआई भर्ती पेपर लीक में बड़ा खुलासा: पूर्व सीएम गहलोत के पीएसओ और बेटे की गिरफ्तारी, शिक्षक से खरीदा था प्रश्नपत्र
'ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा' का ट्रेलर रिलीज, कल्याणी प्रियदर्शन के लिए घोड़ा ढूंढते नजर आए फहद फासिल
यूके: लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों का प्रदर्शन, पुलिस ने 466 को किया गिरफ्तार