शिवपुरी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश केे शिवपुरी में सेवा भारती द्वारा संस्था द्वारा इस वर्ष करवा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन कमलागंज स्थित संस्था के मेहंदी एवं सिलाई केंद्र पर आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी ने बहुत अच्छे ढंग से करवाओ को सजाया, इसके लिए उन्हें 1 घंटे का समय दिया गया.
इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र की प्रभारी श्रीमती शर्मिला बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिनी शाक्य, द्वितीय स्थान महिमा खंडेलवाल, तृतीय स्थान कामिनी खटीक एवं सांत्वना पुरस्कार प्रियंका प्रजापति को मिला. प्रथम पुरस्कार में 1100 द्वितीय पुरस्कार में 700 एवं तृतीय पुरस्कार में 500 मंजुला जैन की ओर से दिए गए, इन सभी का निर्णय करने में निर्णायक श्रीमती ज्योति शर्मा शिक्षक एवं डॉ. निशा गोयल का रहा.
इस कार्यक्रम की संयोजक मंजुला जैन ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट एक ऐसी क्रिएटिविटी है जो व्यक्ति के टैलेंट को दर्शाती है, इसकी अमूल्य कीमत है. हैंडीक्राफ्ट को अगर हम बढ़ावा देते हैं तो हर घर को काम मिलेगा. उन्होंने बताया कि वह शिवपुरी में करीब 20 साल से इस कार्य को कर रही हैं. आज 300 साल पुरानी कला उभर रही है , देश के कई कोनों में एवं विदेश में भी शिवपुरी के लोगों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट गए हैं और जा रहे हैं. इसका बहुत बड़ा मार्केट है ,घर-घर में टैलेंट है आत्मनिर्भर भारत बनाने में पूर्णत: समर्पित होकर चाहती हूं शिवपुरी का टैलेंट सब तरफ फैले.
इस दौरान नर्णायक श्रीमती निशा गोयल एवं ज्योति शर्मा का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया. श्रीमती साधना खंडेलवाल संयोजिका महिला टीम द्वारा आए हुए निर्णायकों एवं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर श्रीमती कल्पना मिश्रा, सुनीता बिंदल, शैली विरमानी, अंजलि भारद्वाज, विनीता जैन एवं सिलाई केंद्र की प्रशिक्षकों सहित छात्राएं उपस्थित थी.
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
You may also like
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
बिहार के विकास और कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे : सम्राट चौधरी
गुप्तांगों में खुजली को न करें नजरअंदाज, आयुर्वेद से जानें कारण और बचाव
सीजेआई के साथ हुए दुर्व्यवहार से हर भारतीय आहत है: सुधांशु त्रिवेदी
दुनिया का सबसे महंगा नमक मिलता हैं` यहां, भाव जानकर ही उड़ जाएंगे आपके होश