गुवाहाटी 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में हुए ट्रक हाईजैकिंग मामले में शामिल दो शातिर अपराधियों को सोनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के मेधिकुची इलाके से घर के निर्माण सामग्री लेकर कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर की ओर रवाना हुए ट्रक (एएस-01जेसी- 4557) को कुछ लोगों द्वारा बीच रास्ते से ही हाईजैक कर लिया गया था । घटना के संबंध में सोनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
दर्ज प्राथमिक की के आधार पर सोनपुर पुलिस ने शिवसागर के हलोवाटिंग इलाके से स्थानीय पुलिस की मदद से ट्रक को बरामद किया। कई अन्य जगहों पर अभियान चलाकर ट्रक में लोड कुछ सामग्री को बरामद किया गया।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भास्कर सूतिया और उत्पल दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
Huawei FreeBuds 7i की लीक तस्वीरें, क्या यह AirPods को देगा टक्कर?
एशिया कप में बिना स्पाॅन्सर के खेलेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई के हाथ लगी निराशा: रिपोर्ट्स
नक्सल हिंसा के पीड़ितों ने सांसदों से विपक्षी दलों के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन न करने की अपील की