नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में महाराजा यशवंतराव सरकारी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती दो नवजात शिशुओं की चूहों के कुतरने से हुई मौत को हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह चुप नहीं रहेंगे और यह लड़ाई हर गरीब, हर परिवार और हर बच्चे के हक की है।
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में नाराजगी जताते हुए इसे भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हुई यह घटना हत्या है, जो सुनने में ही रूह कंपा देने वाली है। उन्होंने कहा कि एक मां की गोद से उसका बच्चा सिर्फ इसलिए छिन गया, क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र को जानबूझकर निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां अब इलाज सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है, जबकि गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल जीवनदायी होने के बजाय मौत के अड्डे बन चुके हैं। प्रशासन हर बार कहता है कि जांच होगी, लेकिन सवाल यह है कि जब नवजात बच्चों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं की जा सकती, तो सरकार चलाने का हक कैसे है?
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगे हैं। यह आवाज उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है, जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चुप नहीं रहेंगे और यह लड़ाई हर गरीब, हर परिवार और हर बच्चे के हक की है।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर 27 साल बाद रचा इतिहास, Matthew Breetzke ने खेली World Record पारी
दर्शक अब स्टेडियम में बैठकर केवल सौ रुपए में देख सकेंगे World Cup मैच, ICC ने तय की कीमत
दिल्ली में बाढ़, पॉश इलाके भी चपेट में, सिविल लाइंस के घरों में घुसा पानी, ISBT बस अड्डा से यमुना घाट तक पानी-पानी
अब गूगल मैप्स पर दिखेगा आपका घर, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
पीएम मोदी ने दी 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनाएं, कहा- उज्जवल भविष्य की नींव हैं टीचर