स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण को लेकर हुआ था विवाद, तीन दिन बाद की शिकायत
अनूपपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच विवाद में नया मोड़ आ गया है। सोमवार को दूसरे पक्ष ने भी अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी जय गणेश दीक्षित ने पांच लोगों पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में बताया गया हैं कि विश्वविद्यालय के मेन गेट पर सावन सिंह, अजय बैस, शिवेंद्र चतुर्वेदी समेत कई छात्र धरने पर बैठे थे। जय गणेश दीक्षित,आयुष राय, शरद द्विवेदी, विशाल ताम्रकार, विकास केशरवानी और प्रथम गुप्ता जब ध्वजारोहण में भाग लेने पहुंचे तो आंदोलनकारियों ने विरोध किया। आंदोलनकारियों का कहना था कि वे कुलपति को ध्वजारोहण नहीं करने देंगे।
इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हुई थीं। सावन सिंह और उनके साथियों ने दूसरे पक्ष के छात्रों के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। झड़प में आयुष राय, शरद द्विवेदी और विशाल ताम्रकार को चोटें आई। विश्वविद्यालय के गार्ड और पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल छात्रों ने 15 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थीं। जय गणेश दीक्षित ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया हैं। अमरकंटक थाने के प्रभारी एलबी तिवारी के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
China Gives Assurance To India: भारत को दुर्लभ खनिज और खाद की सप्लाई करेगा चीन, विदेश मंत्री वांग यी ने दिया भरोसा
हरतालिका तीज का व्रत 26 को, सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखेंगी व्रत
ममता सरकार ने रोकी मेडिकल प्रवेश प्रक्रिया, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने साधा निशाना
रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का,ˈ दोनों मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…
प्रेमिका से मिलने उत्तर प्रदेश से मध्यमग्राम आया था विस्फोट में मारा गया युवक, बम में किया था आईईडी का इस्तेमाल