अनूपपुर, 4 मई . अदाणी फाउंडेशन ने जिले में सकारात्मक सामाजिक पहल करते हुए रविवार को अदाणी पावर अनूपपुर थर्मल एनर्जी एम.पी.प्रा.लि. परियोजना क्षेत्र में ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने हेतु मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट का उद्घाटन प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार), राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान मंत्री जायसवाल ने कहा कि मोबाइल हेल्थ यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान सिद्ध होगी. इससे छतई, उमरदा, गुलिदान्ड और कोठी पंचायतों के निवासियों को गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं एवं परामर्श प्राप्त होंगे, जिससे उन्हें दूरस्थ अस्पतालों तक नहीं जाना पड़ेगा और समय व धन दोनों की बचत होगी. इस जनकल्याणकारी प्रयास के लिए अदाणी फाउंडेशन का धन्यवाद देते हुए संस्था की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की.
अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट नियमित रूप से चयनित ग्रामों में जाकर लोगों को निःशुल्क जांच, परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराएगी. संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में निरंतर काम कर रही है और आने वाले समय में और भी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन इस क्षेत्र में किया जाएगा. यह पहल ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
/ राजेश शुक्ला
You may also like
कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उठाए सवाल, एनसीपी (एसपी) नेता काले बोले- ये सही समय नहीं
पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर मिसाइल से हमला पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
चीन, भारत, ब्रिटेन... आज बड़ा धमाका करने की तैयारी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
यूरिक एसिड का बढ़ना: जोड़ों में दर्द और हड्डियों की समस्या का कारण, जानें 5 आसान उपाय
Operation vermilion : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान शांति के लिए तैयार है, मंत्री आसिफ ढीले पड़ गए….