भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहूनी कला में शुक्रवार को एक किसान का शव उसके घर में मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. मौत का कारण अज्ञात होने पर मृतक के भतीजे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है.
मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहूनी कला निवासी मनीष यादव पुत्र कल्लू उर्फ रामगोपाल यादव ने पुलिस को सूचना दी कि आज जब उसने अपने चाचा रामप्रकाश (50) को देखा, तो वे घर में मृत अवस्था में पाए गए. मनीष यादव ने बताया कि उसके चाचा रामप्रकाश पेशे से किसान थे और उनकी शादी नहीं हुई थी. वह शराब पीने के आदी थे. उनकी अचानक मृत्यु हो जाने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. मौत के कारणों पर संदेह जताते हुए भतीजे मनीष यादव ने मुस्करा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी योगेश तिवारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा. पत्र में मांग की गई है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाए, ताकि यह पता चल सके कि रामप्रकाश की मृत्यु कैसे हुई और इसके पीछे कोई अज्ञात कारण तो नहीं है. मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने शुक्रवार को शाम बताया कि मृतक के भतीजे की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा और उसी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले चुनी बल्लेबाजी, कुलदीप यादव प्लेइंग XI में शामिल

राजस्थान कांग्रेस: जल्द हो सकती है जिला अध्यक्षों की घोषणा, 50 में से 48 जिलों में पैनल तैयार, देखिये पूरी सूची

राज्यपाल आचार्य देवव्रत बोले, पीएम मोदी दुनिया के सबसे सम्मानित नेता

Property: बेटा जब नाबालिग था तो बाप ने बेच दी प्रॉपर्टी, जवान होने पर उसे फिर से बेच सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा

बैंक डूब जाए तो आपके पैसों का क्या होगा? 99% लोगों को नहीं पता यह नियम





