New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा आयोजित स्वच्छता प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन Saturday को नजफगढ़ के खेड़ा गांव स्थित हरिकिशन क्रिकेट ग्राउंड में हुआ. फाइनल मुकाबले में नजफगढ़ स्टैलियन्स ने वेस्ट वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. यह टूर्नामेंट स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 26 सितंबर से 11 अक्टूबर तक चला, जिसमें एमसीडी के 12 जोन और हेडक्वार्टर की 13 टीमों ने हिस्सा लिया.
फाइनल में वेस्ट वॉरियर्स ने पहले Batsman ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 108 रन बनाए.
नजफगढ़ स्टैलियन्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 111 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की. समापन समारोह में दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, महापौर राजा इकबाल सिंह, नजफगढ़ जोन की वार्ड कमेटी अध्यक्ष सविता शर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र, पार्षद मीना तरुण यादव, पार्षद राम निवास गहलोत, अतिरिक्त आयुक्त वीर सिंह यादव, उपायुक्त संतोष कुमार राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयास की अपील
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा, “दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संदेश को अपनाते हुए हमें सार्वजनिक स्थानों को कचरा मुक्त रखना होगा.” उन्होंने सभी टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं.
500 कचरा संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष ध्यान
शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने एमसीडी को टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जनभागीदारी से जैसे यह टूर्नामेंट सफल हुआ, वैसे ही हमें दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 500 कचरा संवेदनशील बिंदुओं को चिह्नित किया गया है, जहां नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी. एलएम सूद ने एमसीडी को दिल्ली सरकार की ओर से वित्तीय और अन्य सहायता का आश्वासन भी दिया.
सम्मान समारोह के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सम्मानित करने के साथ हुआ. उपायुक्त संतोष कुमार राय को आयोजन में विशेष योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया. एमसीडी ने कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के जरिए स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देगी.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
OnePlus 15 में मिलेगी दुनिया की पहली 165Hz OLED स्क्रीन — BOE का तीसरा-जनरेशन “Oriental Screen” सपोर्ट करेगा नया फ्लैगशिप
IND vs WI Inning Highlights: कुलदीप यादव ने खोला पंजा, फॉलोऑन भी हासिल नहीं कर पाई वेस्टइंडीज की टीम
विराट कोहली का टी20 और टेस्ट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे अपना अंतिम IPL मैच
Flipkart Big Bang Diwali Sale: दिवाली सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट डील
Shai Hope के काल बने Kuldeep Yadav, एक बार फिर मिस्ट्री स्पिन से मारा क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO