कटिहार, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 78 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरजीत कुमार (24 वर्ष) पिता फंटुश मंडल ग्राम दिरा चाॅदपुर थाना पोठिया जिला कटिहार के रूप में हुई है।
मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान मनिया रेलवे ओवरब्रिज के पास एक चार पहिया वाहन को रोका और तलाशी लेने पर 78 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक सुरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद सामानों में 78 लीटर विदेशी शराब और एक चार पहिया वाहन शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका आगे क्या करने का इरादा था।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
पंडित किशन महाराज : जब तबले के जुनून में छोड़ दी थी परिवार की शादी की दावत
जब खलनायक बन गए दर्शकों के चहेते : विलेन और कॉमेडी का संगम हैं शक्ति कपूर और गोविंद नामदेव
कॉमेडियन कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से ले रहे हैं ब्रेक, सामने आई ये वजह
नौसेना का स्क्वाड्रन पहुंचा सेशेल्स, 'महासागर' दृष्टि को मिला नया आयाम
उत्तम कुमार : मुश्किलों भरा था 'फ्लॉप मास्टर जनरल' से 'महानायक' बनने तक का सफर, मेहनत से बदली थी किस्मत