Next Story
Newszop

मंदिर का दरवाजा बंद करते समय करंट से चिपक कर युवती की मौत

Send Push

फतेहपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को मंदिर का दरवाजा बंद करते समय युवती की बिजली के करेंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी माैके पर ही मौत हो गई।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी प्रांजलि तिवारी (23) पुत्री सत्येंद्र तिवारी आज पूजा करने मंदिर गई थी। पूजा करने के बाद मंदिर का दरवाजा बंद करते समय दरवाजे पर उतरे करंट से युवती चिपक गई।

मृतका के पिता ने बताया कि मंदिर के दरवाजे के पास से निकले केबल से मंदिर के दरवाजे पर करंट उतर आया। मंदिर का दरवाजा बंद करते समय पुत्री करंट की चपेट में आ गई जिससे युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। पुत्री नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। वह अभी अविवाहित थी।

परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार गंगा नदी किनारे चंडिका घाट पर कर दिया।

चौकी प्रभारी राजकमल यादव ने बताया कि ऐसी किसी भी घटना की सूचना नहीं मिली है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now