सतना, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आबकारी आरक्षक सीधी एवं बैकलाग पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 आज (मंगलवार) से आगामी 21 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है। आनलाइन परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियत किया गया है।
परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए आब्जर्वर एवं तकनीकी आब्जर्वर को जिम्मेदारियां सौंपी है। सभी आब्जर्वर एवं तकनीकी आब्जर्वर को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल के निर्देशों का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 3 पुलिस गार्ड, 2 पुरूष एवं 1 महिला कर्मी, डीएसपी स्तर के अधिकारी को मानीटरिंग हेतु सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Rajasthan: लोगों का खुद के मकान का सपना होगा पूरा, भजनलाल सरकार ने उठा लिया है ये बड़ा कदम
करिश्मा कपूर और प्रिया कपूर के बीच संजय कपूर की संपत्ति पर विवाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन को झांसी कोर्ट ने सुनाई सजा तो रोने लगे, कहा- 5 साल की सजा भी होती...
सजने धजने ब्यूटी पार्लर` आई मां-बेटी करवाया 48 हजार का मेकअप बिल देने की बारी आई तो कर गयी काण्ड तगड़ा
पति को जहर खिलाकर मारा, फिर सुनाई बाघ के हमले में मौत की झूठी कहानी, वजह हैरान कर देगी