कानपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर जिले में बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को जीटी रोड के किनारे एक अधेड़ का शव पड़ा मिला. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तरीपुरा के नाथूझाल गांव निवासी दुर्गा प्रसाद गौतम उर्फ राजू (50) के रूप में हुई है. उसके परिवार में पत्नी अंजू और चार बेटाें में आशीष, अर्जुन, आजाद, आलोक और एक बेटी शिल्पी है. परिजनाें से पता चला कि राजू Monday की शाम काे बाजार गए और देर तक वह वापस नहीं लौटे. परिजनाें ने उनकी तलाश की, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चला.
मंगलवार काे जीटी रोड किनारे उनका शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंचे परिजनाें ने राजू के शरीर पर चोटों के निशान देखकर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एसीपी ने बताया कि जीटी रोड किनारे अधेड़ का शव मिला था. मृतक की पहचान हो चुकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.——————–
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

इस साल तक' आ जायेगा इस्लामी राज फिर शुरु होगा विनाश बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी मचा हड़कंप

मुस्लिम लोग 'क्यों सूअर के मांस को मानते हैं हराम? इसके पीछे का सच जानें

क्यों वर्जित है' मक्का मदीना में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश? जानिए ऐसा सच जो आपको नहीं पता होगा

सिवनीः ओस से जड़ी ड्रैगन फ्लाई की प्राकृतिक सुंदरता

भैरवाष्टमी पर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव सहित अष्ट भैरव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा





