अगली ख़बर
Newszop

उज्जैन में मुहूर्त सौदे में डालर चना बिका 13013 रुपये प्रति क्विंटल

Send Push

उज्जैन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में दीपावली पश्चात कृषि उपज मण्डी,चिमनगंज में शुक्रवार को मुहूर्त के सौदे हुए. इस सौदे में डालर चना 13013 रू. प्रति क्विंटल भाव में बिका.

सोयाबीन की बोली सोयाबीन 6,213 रू. प्रति क्विंटल तथा गेहूं की बोली 3,751 रू. प्रति क्विंटल तक पहुंची. सोयाबीन मनोहरलाल आंजना ग्राम विनायगा, गेहूं अशोक चौधरी ग्राम विनायगा ने और चना धीरजसिंह ग्राम सेमलिया ने खरीदा.

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें