जयपुर, 2 मई . रिश्वत लेते वायरल वीडियों के मामले में मानसरोवर थाने के एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया. पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की जांच करने में जुटी है. इस संबंध में डीसीपी साउथ ने आदेश जारी किए है. इस पूरे प्रकरण की जांच एसीपी मानसरोवर को सौंपी गई है. एएसआई कैफे में रेड मामले का जांच कर रहा था.
गौरतलब है कि मानसरोवर थाने में तैनात एएसआई मदन लाल सादा वर्दी में एक व्यक्ति से रुपए लेते नजर आ रहे है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एएसआई के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. इस विडियो में दोनों के बीच पैसे पूरे होने की बातचीत भी हो रही है. इसमें एएसआई यह पूछ रहे हैं कि पैसे तो पूरे हैं ना . यह पूरा मामला थाना क्षेत्र के गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास चार माह पहले ही खुले कैफे का है. जानकारी के अनुसार एक कैफे संचालक को एएसआई ने कैफे के साथ हुक्का बार चलाने को कहा था. इसके बदले में 15 हजार रुपए मंथली दे देना तय हुआ और कहा गया कि तुम्हारे यहां छापा नहीं पड़ेगा, लेकिन 13 फरवरी को डीएसटी ने रेड डाल दी. इसमें संचालक अजयराज सिंह और शंभू सिंह, मैनेजर हार्दिक सिंह सहित 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद हुक्का बार बंद कर मंथली देना भी बंद कर दिया. इससे खफा एएसआई ने डीएसटी के साथ दो बार और छापे मारे, लेकिन कुछ मिला नहीं. अब 30 अप्रैल की रात 10:30 बजे तीसरी बार छापा मारा और कर्मचारी करण सिंह को उठा ले गया. उसी को छोड़ने की एवज में एएसआई को 10 हजार रुपए दिए हैं. यह वायरल विडियो भी करण सिंह को छुडाने के दौरान का ही है.
—————
You may also like
Delhi's Sudden Downpour Stuns IMD, Forces Red Alert Amid May Weather Chaos
राजस्थान के इन बॉर्डर इलाकों में जमीनों की फर्जी बिक्री का बड़ा रैकेट, असली मालिक की पहचान पर बना रहे नकली दस्तावेज
मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं समायरा, 19 साल की उम्र में भी मासी करीना को भी बोल्डनेस में देती हैं टक्कर 〥
ओवैसी ने पसमांदा मुसलमानों के जाति सर्वेक्षण की क्यों मांग रखी?
Star Wars Pinball 7 Headlines Friday's Best Android Game Deals: HOOK 2, Groundskeeper2, and More