मॉस्को, 06 मई . यूक्रेन ने रूस में सारी रात मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) से हमला किया. यूक्रेन ने राजधानी मॉस्को के कुछ हिस्सों को भी निशाना बनाया. रूस का दावा है कि यूक्रेन के ड्रोन हमलों को विफल कर दिया गया. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने रात को रूसी क्षेत्रों में 105 यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों को रोका और नष्ट कर दिया. इनमें से 19 मास्को क्षेत्र में थे.
तास के अनुसार, 05 मई की रात 09 बजे मास्को समय (शाम 06 बजे जीएमटी) से 6 मई को सुबह चार बजे तक वायु रक्षा प्रणालियों ने रूसी क्षेत्रों में 105 यूक्रेनी फिक्स्ड-विंग यूएवी के हमले को रोकते हुए उन्हें मार गिराया. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ब्रांस्क क्षेत्र में 32 ड्रोन, वोरोनिश क्षेत्र में 22, मॉस्को क्षेत्र में 19, पेन्जा क्षेत्र में 10, कलुगा क्षेत्र में नौ, बेलगोरोड क्षेत्र में छह, लिपेत्स्क और समारा क्षेत्रों में दो-दो और व्लादिमीर, कुर्स्क और रोस्तोव क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन को नष्ट कर दिया गया.
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि राजधानी की तरफ आ रहे ड्रोन में से एक का मलबा काशीरस्कॉय हाइवे पर गिरा. प्रारंभिक सूचना में कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है. इसके बाद राजधानी के वनुकोवो, डोमोडेडोवो, शेरेमेतियोवो और जुकोवस्की हवाई अड्डों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं. कलुगा, वोल्गोग्राड, सारातोव, समारा, इवानोवो, निजनी नोवगोरोड, यारोस्लाव, कजान और निजनेकमस्क के हवाई अड्डों पर पहले से ही प्रतिबंध लागू हैं.
अमेरिका के समाचार चैनल एबीसी न्यूज के अनुसार, यूक्रेन के आक्रामक रुख को देखते हुए मॉस्को के चार हवाई अड्डों पर उड़ानें निलंबित कर दी गईं. मॉस्को में 09 मई को होने वाले विजय दिवस समारोह की तैयारियों के बीच ये हमले किए गए. समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और क्रेमलिन के अन्य मित्रवत विश्व नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
विजय दिवस में 1945 में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत का जश्न मनाया जाएगा. इस दौरान मॉस्को में भव्य सैन्य परेड होगी. इसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को भी आमंत्रित किया है. पुतिन ने पिछले महीने विजय दिवस के अवसर पर 08 से 11 मई तक एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा की थी. इस प्रस्ताव को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खारिज कर दिया था.
—————
/ मुकुंद
You may also like
भारत-पाक सीमा पर हवाई अभ्यास: NOTAM की भूमिका और महत्व
बदल रहे है ग्रह नक्षत्र आज रात 12 बजे से घोड़े से भी तेज दौड़ेगी इन 4 राशियों की किस्मत
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू के एक स्कूल में मॉक ड्रिल का आयोजन, बच्चे बने रेस्क्यू हीरो
IPL 2025: इनफाॅर्म रोहित शर्मा को बेहतरीन गेंद पर अरशद खान ने कराया कैच आउट, देखें वीडियो
आईईडी विस्फोट में सात पाकिस्तानी सैनिकों की हुई मौत, बलूचिस्तान का है मामला