अलवर , 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिवाड़ी पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। जिसमें पत्नी और उसका जीजा ही पति की हत्या के आरोपित निकले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि 19 अगस्त की शाम को भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस को सूचना मिली कि सांथल्का स्थित संतरा कॉलोनी में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कमरे में पड़ा हुआ है। जिसके कमरे के बाहर ताला लगा हुआ है। यह सूचना मकान मालिक राजपाल गुर्जर ने दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची कमरे की खिड़की से देखा तो कमरे में व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था। उसे आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो ताला तोड़कर गेट खोलकर पुलिस अंदर गई। इस दौरान व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जिसकी वीडियो ग्राफी व एफएसल की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बिहार निवासी गुड्डू राय अपनी पत्नी बॉबी राय के साथ कुछ दिन पहले ही यहां रहने आया था। जिनका में आपस में कई बार झगड़ा होता रहता था। आज शाम को ही गुड्डू की पत्नी बॉबी राय अपने जीजा अनूप चौधरी के साथ कहीं चली गई। आशंका हैं वही दोनों हत्या कर फरार हुए हैं। पुलिस ने तुरंत ही सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बॉबी और अनुज की तलाश शुरू की। पुलिस ने भिवाड़ी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ दोनों आरोपितों ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
You may also like
MP Anganwadi Merit List 2025: कट-ऑफ और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी!
असम में बनेगा आईआईएम, पूर्वोत्तर में शिक्षा का नया सवेरा : अमित शाह
एशिया कप : जब भारतीय गेंदबाज ने सिर्फ चार रन देकर झटके 5 विकेट
दीपावली और छठ पर यात्रियों को बड़ी सौगात, 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी : अश्विनी वैष्णव
अखिलेश यादव लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का कर रहे प्रयास: चौधरी भूपेंद्र सिंह