वाराणसी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार काे बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश की सरकार बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। वाराणसी और गाजीपुर में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद कर रही है। प्रदेश में जहां भी बाढ़ के हालात है, सरकार वहां मदद पहुंचा रही हैं। राहत शिविर में ठहरने, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्थाओं को प्रदेश सरकार ने कराया है।
वाराणसी में जेपी मेहता कॉलेज में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और वहां मिले छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर दुलार भी किया। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी की ओर इशारा करते हुए निर्देश दिया कि आवश्यक वस्तुओं के आपूर्ति में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इसके बाद मुख्यमंत्री याेगी ने गाजीपुर क्षेत्र में बाढ़ के हालात देखने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों का पूरा ध्यान रखा जाए। बाढ़ के हालात से निपटने के लिए अधिकारी अपनी तरफ से प्रशासनिक तैयारी रखें। राहत शिविर में हर प्रकार की जरूरत की वस्तुओं का ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से बनाई रखी दूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिलने एवं बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाई रखी। मुख्यमंत्री ने पहले दिन के कार्यक्रम में समीक्षा बैठक के दौरान भी जनप्रतिनिधियों से ज्यादा बातचीत नहीं की। वाराणसी की जनसमस्या को सुनने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं वाराणसी में पहली बार जनता दर्शन कार्यक्रम किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
'वन नेशन, वन इलेक्शन' सामाजिक और आर्थिक सुधार की दिशा में अहम कदम : सुनील बंसल
यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत
मोदी स्टोरी : जब पीएम मोदी ने भारतीय उद्योगपतियों संग मिलकर निवेश का किया आह्वान
सुकमा: पुल निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं किए जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने स्टेट हाईवे में किया चक्का जाम
धमतरी:घरों से नहीं उठ रहा कचरा, तीन दिनों से घरों में जमा हो रही गंदगी