रांची, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के विभिन्न जिलों में ठंड शुरू होते ही तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है.
ठंड बढ़ने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट होगी. हालांकि बीच-बीच में मौसम में होने वाले परिवर्तन के चलते तापमान में दो – चार डिग्री कमोबेश होगा.
यह जानकारी मौसम विभाग ने Saturday को दी.
वहीं अभी भी राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार है जो आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने से कम होगी.
विभाग के अनुसार शुक्रवार के मुकाबले Saturday को Jharkhand के कई जिलों में तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई.. जिन जिलों में तापमान में कमी आई है उनमें रांची में शुक्रवार की तुलना में Saturday को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई. इसी तरह से डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी, बोकारो में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी और चाईबासा में अधिकतम तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई.
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश मनोहरपुर में 20 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा सोनुआ, कुरडेग, अड़की, गुमला सहित कई इलाकों में 10 से 14 मिलीमीटर तक बारिश रिकार्ड की गई.
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान गोंडा में 34.4 डिग्री और सबसे कम तापमान लातेहार में 18 पॉइंट 2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
रांची में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री, जमशेदपुर में 34 डिग्री, डालटेनगंज में 33.4, बोकारो में 33.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मंत्री के बेटे से परिवहन विभाग ने 3650 रुपये का वसूला जुर्माना
आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए सरकार संवेदनशील : चमरा
जिला और पंचायतों में वोट चोर गद्दी छोड को लेकर चलाएं अभियान : कमलेश
ये रहस्यमयी पौधा बाहर निकला पेट घटाए, 21` दिन में गठिया मिटाए और गंजेपन में नए बाल उगाए
WTC Points Table 2025-27: दूसरे टेस्ट में भारत को हराते ही बदल जाएगा WTC पॉइंट्स टेबल, टॉप 2 में इन 2 टीमों की पक्की होगी जगह!