जयपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मालपुरा गेट थाना पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को कोटा और अंता (बारां) से गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर हैं,जिन के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने डेटिंग ऐप के जरिये लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे लूटपाट करने वाले टोनू राज सिंह उर्फ टोनू उर्फ उमा शंकर उर्फ सोनू निवासी झालााड, शुभम सुमन और लोकेश प्रजापत निवासी बांरा को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों ने चेन्नई (तमिलनाडु), मुम्बई एवं आस पास के इलाकों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया हैं। टोनू राज सिंह उर्फ टोनू उर्फ उमा शंकर उर्फ सोनू के खिलाफ चोरी, लूट,आर्म्स एक्ट नकबजनी व मारपीट के 18 वहीं शुभम व लोकेश के खिलाफ 1-1 केस दर्ज हैं।
ये लोग एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो कि सोशल मीडिया डेटिंग एप्प के माध्यम से लड़कों से सम्पर्क कर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि महावीर नगर सांगानेर से एक व्यक्ति को दो लड़के जबरदस्ती उठा कर ले गये हैं जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी टीमें एक्टिव की गई। टीम को विशेष निर्देश देते हुए संदिग्ध बदमाशों के पीछे टीम को लगाया गया। पुलिस टीम को पीड़ित ने लिखित रिपोर्ट दी जिस में उस ने बताया कि 29 अगस्त को वह दोपहर साढ़े 12 बजे सीतापुरा ज्वेलरी कंपनी से रवाना होकर किराये के मकान पर पहुंचा। पीड़ित ने अपने मोबाईल फोन में ग्राइंडर एप सोशल मीडिया डेटिंग एप्प डाउनलोड कर रखा था जिसे चालू किया तो उस के पास मैसेज आया तथा आपसी बाच चीत हुई सामने वाली लड़की ने उसे मिलने बुलाया जिस पर पीड़ित लड़की से मिलने के लिए महावीर कॉलोनी पहुंचा जहां पर एक काले रंग की डिजायर कार खड़ी हुई थी जिसमें एक युवक उसे बिठा कर अपने साथ ले गया। इण्डिया गेट से दो आदमी और गाड़ी में बैठ गये। उसके बाद तीनों ने उसे बंधक बना कर मारपीट की तथा मोबाईल व रुपये छीन कर उसका विडियो बना लिया तथा उसे कोटा लेकर चले गये। जहां पीड़ित को छोड़ कर आरोपी भाग गए। पीड़ित ने जयपुर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Health Tips: आप भी हैं खांसी से परेशान तो आज ही अपनाएं ये घरेलू नुस्खें, तुरंत मिलेगा आराम
Asia Cup History: वो बल्लेबाज, जिसके नाम टी-20 मैच की एक ही पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड
रुस-यूक्रेन जंग पर बोले जयशंकर, भारत को निशाना बनाना गलत…
जोधपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत! 10 दिवसीय प्रवास के दौरान साधेंगे संगठन से जुड़े मुद्दे, कई अहम मुद्दों पर होंगी बैठकें
Sprouts benefits: स्प्राउट्स को आज ही अपनी डाइट में कर लें शामिल, होते हैं ये गजब के फायदे