अजमेर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां सालाना उर्स इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा. दरगाह कमेटी ने प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसे जिला प्रशासन और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय को भी भेजा गया है.
कार्यक्रम के अनुसार इस बार बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने का जुलूस 16 दिसंबर को शाम 4:45 बजे से शुरू होगा. रोशनी से पहले यानी करीब 6:15 बजे झंडा चढ़ा दिया जाएगा, जिससे उर्स की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी. कमेटी की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू सहित अन्य वीवीआईपी की ओर से भेजी जाने वाली चादरें 16 से 20 दिसंबर के बीच दरगाह में पहुंच जाएं. इससे जायरीन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंत्रालय से पत्र व्यवहार किया जा रहा है. 20 दिसंबर को ऐतिहासिक जन्नती दरवाजा तड़के 4:30 बजे जियारत के लिए खोल दिया जाएगा. मगरीब की नमाज के बाद हिलाल कमेटी की बैठक होगी. यदि रजब का चांद नजर आ जाता है तो उसी रात से उर्स की महफिलें शुरू हो जाएंगी, अन्यथा 21 दिसंबर की रात पहली महफिल होगी.
कुल और बड़ा कुल
25 या 26 दिसंबर को रजब की 6 तारीख होगी, इस दिन उर्स का कुल होगा.
दरगाह महफिल खाना में कुरान ख्वानी होगी.
सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कुल की महफिल आयोजित होगी.
28 या 29 दिसंबर को 9 रजब होगी, जिसे बड़ा कुल कहा जाता है. इस बार सर्द मौसम और दिन छोटे होने के कारण कार्यक्रमों का समय थोड़ा बदला गया है, ताकि जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
टिम रॉबिन्सन पर IPL 2026 में हो सकती है पैसों की बारिश, इन 3 टीमों के बीच दिखेगी जंग
भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका, हराना बेहद मुश्किल: मानिक घोष
मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, तीन घंटे तक चली तलाशी
वित्त मंत्री ने शुरू किया 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान
2025 में 40 देशों में फैली चिकनगुनिया, दुनियाभर में 4.4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज, 155 मौतें : डब्ल्यूएचओ