राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कालीसिंध नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन कार से कोई व्यक्ति नही मिला है वहीं कार मालिक की पहचान हो गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार कालीसिंध नदी के बिना मुंडेर के पुराने पुल से कार क्रमांक एमपी 04 सीके 3378 तेज बहाव में पलट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तेज बहाव में बहती कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला, जिसमें कोई व्यक्ति नही निकला।बताया गया है कि कार संडावता निवासी जनपद पंचायत सदस्य महेश सोनी की है, जिसे उसका 28 वर्षीय बेटा विशाल सुबह इंदौर जाने के लिए लेकर निकला था। कार में कोई सवारी नही मिलने के कारण पुलिस जांच कर रही है।
घटना की खबर लगते ही राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से कार को निकाला गया है, जिसका आगे का कांच फूटा था साथ ही दोनों गेट खुले हुए मिले। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार कार मालिक को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर थाना में युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस कार चालक विशाल को खोजने के प्रयास में लगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Rajasthan: 13 अक्टूबर को जयपुर आ रहे हैं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के लोगों को देंगे ये सौगातें
कैलेंडर ईयर: सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन मंधाना ने रचा इतिहास: 28 साल पहले रिकॉर्ड बनाने वाली इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय,` जरूर पढ़े और शेयर करे
सोलह श्रृंगार कर रानी चटर्जी ने सुहागिनों को दी करवाचौथ की शुभकामनाएं
WPL 2026 के लिए होंगे मेगा ऑक्शन, नए नियम जारी, इतने खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन