रियाद, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . डिफेंडिंग चैंपियन अमेरिका की कोको गॉफ ने मंगलवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इटली की जैस्मिन पाओलीनी को 6-3, 6-2 से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपनी पहली जीत दर्ज की और साथ ही पाओलीनी को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
21 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी गॉफ ने अपने पिछले मुकाबले में हमवतन जेसिका पेगुला के खिलाफ 17 डबल फॉल्ट किए थे, लेकिन इस बार उन्होंने केवल तीन ही डबल फॉल्ट किए और पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा.
गॉफ ने मैच के बाद कहा, “मुझे पता था कि यह जीत टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जरूरी है. अगर मैं हारती, तो बाहर हो जाती.”
पहले सेट में गॉफ ने मात्र 10 मिनट में 3-0 की बढ़त बना ली. पाओलीनी ने अगला गेम जीतने के लिए नौ मिनट तक संघर्ष किया और तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए. हालांकि, गॉफ ने फिर शानदार रिटर्न खेलते हुए 5-3 की बढ़त हासिल की और पहला सेट अपने नाम किया.
दूसरे सेट में भी गॉफ की रणनीति कारगर साबित हुई, जिसमें उन्होंने पाओलीनी को लगातार कोर्ट के एक सिरे से दूसरे सिरे तक दौड़ाया. परिणामस्वरूप, गॉफ ने दो बार लगातार ब्रेक हासिल कर 5-2 की बढ़त ली और एक दमदार सर्विस के साथ मैच जीत लिया.
गॉफ ने कहा, “मुझे लगा कि मैंने आज स्मार्ट सर्विस की. हालांकि मुझे नहीं लगता कि जैस्मिन 100% फिट थीं.”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

10 साल ब्रिटेन में रहा, मदरसे में बगैर पढ़ाए ले ली 16 लाख रुपये सैलरी! मौलाना शमशुल हुदा खान की कुंडली

Platform Tickets: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर रोकी गई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, जानें क्यों लिया गया यह फैसला, कब तक करना होगा इंतजार?

'ट्रॉफी है सदा के लिए...' हरमनप्रीत कौर ने लगाया ऐसा आइडिया, सोते-जागते भी उनके साथ रहेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी

दिन में हल्की धूप तो रात में ठंड, तापमान में लगातार गिरावट; दिल्ली में तेज हवा से सुधरे हालात

Bihar Election Expenses : 1 विधानसभा सीट पर चुनाव कराने में लग जाते हैं इतने करोड़, जानें एक वोटर पर कितना होता है खर्च





